भण्डाफोर ब्यूरो-
(बाणगंगा शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर से प्रमोद पटेल की रिपोर्ट)
*11 मार्च को शाम 8:00 बजे बृहस्पतिवार के दिन घर से निकला और गायब हो गया अर्द्ध विक्षिप्त युवक सुब्राती खान।
- विगत चन्द वर्षों से सुब्रती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका चल रहा था इलाज।
*अर्द्ध विक्षिप्त युवक के पिता बब्बन खान ने पुलिस में दर्ज कराया गुमशुदगी का मुकदमा। मामला जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोहिया नानकार का है।
*जनपद सिद्धार्थनगर के थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम परसोहिया नान कार निवासी बब्बन खान का तीसरा लड़का सुब्राती खान 11 मार्च की शाम 8:00 बजे से लापता बताया जा रहा है। जब मौसम खराब था तेज तूफान के साथ बारिश हो रही थी। तूफान में ही सुब्राती के घर से निकलने की बात बताई जा रही है। सुब्रती विगत चन्द वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था उसका इलाज चल रहा था । सुब्रती के पिता बब्बन ने शोहरतगढ थाने में 17 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुब्राती के परिजन उसके अचानक गायब होने से ढूंढ- ढूंढ कर परेशान हो चुके हैं। इस परिवार को जरूरत है ऐसे सूत्र की जिन से लापता सुब्राती से संबंधित जानकारी मिल सके ।बब्बन खान ने गुजारिश की है कि यदि किसी सज्जन को सुब्राती का सुराग मिलता है तो मेहरबानी करके मोबाइल नंबर 98 2016 1075 पर सूचित करने का कष्ट करें।