मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न !

भण्डाफोर ब्यूरो-
(शोहरतगढ सिद्धार्थनगर से शशि यादव की रिपोर्ट-)

शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर – मिशन प्रेरणा के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मिशन प्रेरणा के तहत उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है । शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है ।बच्चों को सुगमता से शिक्षा मिल सके, इसके लिए मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव का विशेष अभियान चलाकर प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी शिक्षकों को योगदान देना है।

प्रेरणा ज्ञानोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अमर सिंह चौधरी द्वारा किया गया । उप जिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह एवं श्रीमती अंजू चौधरी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता में निरंतर वृद्धि हुई है । बच्चे योग्य शिक्षकों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने कहा कि बिना किसी मतभेद, भेदभाव के बालक व बालिकाओं दोनों को शिक्षा प्रदान करना चाहिए ।

इस मौके पर समस्त एआरपी ,संकुल शिक्षक व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक के आठ न्याय पंचायत की विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। प्रेरक बालक और बालिकाओं की घोषणा की गई एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में उत्कृष्ट शिक्षको को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमे स्वाति वर्मा ,महेश त्रिपाठी, सुशील तिवारी, प्राची त्रिपाठी आदि लोग को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया । इस कार्य क्रम में लालजी यादव, मनोज यादव ,प्रमोद चौधरी,प्रविन यादव,अमरेशकुमार,रामजीत ,अतिउल्लाह ,अभय सिंह, मनीष सिंह ,मुस्तान शेरुल्लाह, अपूर्व श्रीवास्तव ,गायत्री देवी, कल्पना, प्राची त्रिपाठी ,अनिरुद्ध मौर्य आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *