अनिल अग्रहरि का मान बढ़ा गये सांसद पाल

सांसद पाल की अगुवाई में किया गया कम्बल बितरण

भण्डाफोर समाचार-
प्रेम सैनी की रिपोर्ट-

सांसद पाल की अगुवाई में किया गया कम्बल बितरण

बढ़नी, सिद्धार्थनगर । क्षेत्र में बढ़ते हुए ठंढ और शीतलहर को देखते हुए सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में शोहरतगढ़ के तुलसियापुर चौराहे पर कम्बल बितरण किया गया। कम्बल बितरण कार्यक्रम में भाजपा नेता अनिल अग्रहरी का मान मनाते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि हमारे परिवार के सदस्य अनिल जी को क्षेत्र के लोगों को चिंता लगी रहती है और वे लोगों की सेवा करते हैं। पूर्व में भी इनके द्वारा खाद्यान्न वितरण सहित अन्य कार्यों से लोगों को लाभ मिला है और आज बढ़ते हुए ठंड और शीतलहर को लेकर इनके द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति के लिए प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार कार्य कर रही है और उन महत्वपूर्ण योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है। पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भी सरकार हुआ करती थी लेकिन उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं रहता था। अब डबल इंजन की सरकार 1 माह में दो बार खाद्यान्न देने का कार्य कर रही है, जिसमें 80 करोड़ लोगों को फायदा हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19, पूर्वांचल विकास, पीएम आवास सहित अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

कंबल वितरण करते सांसद जगदंबिका पाल व समाजसेवी अनिल अग्रहरि।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा नेता अनिल अग्रहरि का मान बढ़ाते हुए कहा कि जो भी कार्यक्रम होते हैं वह अनिल द्वारा मेरे अगुवाई बताया जाता है, लेकिन मैं बता दू अब कम्बल बितरण का कार्य मेरी देन नहीं है यह अनिल अग्रहरि और उनकी टीम की देन है। इसके साथ ही सांसद जगदंबिका पाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि करुणा और ममता की भावना ही समाजसेवा को प्रेरित करती है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अनिल अग्रहरि ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव, उपजिलाधिकारी संतकुमार, डुमरियागंज विधानसभा प्रभारी राजेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस दौरान रंगीलाल चौहान, अशोक अग्रहरि, नीलू चौधरी, लालू, नंदलाल, जमुना अग्रहरि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

सांसद पाल की अगुवाई में किया गया कम्बल बितरण सैकड़ो लोग मौजूद
Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *