हाथरस हैवानियत एवं किसान बिल के खिलाफ सपाईयों ने जताया विरोध !

भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश गुप्ता की रिपोर्ट-
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला इकाई के तत्वावधान में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को सदर तहसील परिसर में गांधी जयंती अवसर पर गांधी प्रतिमा के समक्ष हाथरस में हैवानियत का शिकार बेटी का प्रशासन द्वारा परिजनों की गैर मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराना, प्रदेश में बढ़ते गैंगरेप एवं किसान बिल के खिलाफ सपाईयों ने दो घंटे का मौन सभा कर सत्याग्रह आंदोलन किया। सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव के अगुवाई में कार्यकर्ताओं का हुजूम सुबह 10 बजे से जुटना शुरू हुआ। 11 बजे से गांधी प्रतिमा के समक्ष भारी भीड़ की मौजूदगी में मौन सभा शुरू हुआ। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लाक डाउन के कारण देश व प्रदेश में बेरोजगारी की बाढ़ आ गयी है। जिसके कारण आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। योगी सरकार का कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने तरीके से सरकार के इसारे पर उसके अंतिम संस्कार को करवाया है। वह गलत है। श्री पांडेय ने कहा योगी सरकार के नाकामी से सूबा गैंगरेप प्रदेश में तब्दील हो गया है। यह सरकार सत्ता में बने रहने का हक खो चुकी है। प्रदेश में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।

मौन सभा में पूर्व राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी, पूर्व विधायक विजय पासवान, राम कुमार चिंकू यादव, गरीब दास गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, अनूप यादव, सरफराज भ्रमर, अफसर रिजबी, उग्रसेन सिंह,मो. जमील सिद्दीकी, कामता यादव, मुरली मिश्र, पटवारी राइनी, चमन आरा राइनी, चंद्रमणि यादव, दिलीप पाठक, बाबूराम यादव, हरीराम यादव, तोता राम वर्मा, नागेंद्र चौबे, विजय यादव, सोनू यादव, चंद्रजीत जायसवाल, सुभांगी भारत, अंबिकेश श्रीवास्तव, तेज सिंह, अजय यादव, प्रदीप पत्थर कट्ट, मणेंद्र मसाल, शैलेंद्र शर्मा, रमजान, जफर, अहमद, अनिरुद्ध यादव, कलाम सिद्दीकी, डाक्टर धीरेन्द्र यादव, खुर्शीद अहमद, धीरू यादव, तुफैल अहमद, फिरोज आलम, सुनील यादव, अमित बख्शी, रोहित श्रीवास्तव,खलकुल्ला, सत्य नारायण यादव, पप्पू जायसवाल, विश्वभर श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के पूर्व सभी ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी।

Spread the message

One thought on “हाथरस हैवानियत एवं किसान बिल के खिलाफ सपाईयों ने जताया विरोध !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *