भण्डाफोर ब्यूरो-
राजेश चौधरी की रिपोर्ट-
*25 दिसंबर 2020 के बाद ग्राम पंचायत के प्रशासक बने एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी के लापरवाही होने के चलते गौशाला की गाय कुव्यवस्था की शिकार हो रही गाये।
*शासन की मंशा हो रही है तार तार।
*जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड शोहरतगढ के ग्राम पंचायत सियाव नानकार की आदर्श गौशाला की गायोंबदतर स्थिति होने की कहानी भण्डाफोर के कैमरे में हुआ कैद।
*ग्राम पंचायत अधिकारी व खंड विकास अधिकारी ने बाईट
देने से किया इनकार!
उप जिलाधिकारी शोहरतगढ ने सुव्यवस्था के लिए पैसा दिए जाने की दी जानकारी गौशाला की गायों की बदतर स्थिति की जांच कराने का दिया आश्वासन।