मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन !

भण्डाफोर ब्यूरो-
(शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर से शशि यादव के साथ राजेश चौधरी की रिपोर्ट)

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर– उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 4 वर्ष से मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी के आयोजन के क्रम में 21 मार्च 2021 को विकासखंड परिसर शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर में किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

किसान के हित में चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। विगत 4 वर्ष में रिफॉर्म ,परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की क्रियाकलापों को साकार करने में कृषि विभाग जनपद सिद्धार्थनगर की अनेक कार्यक्रम को बताया गया ।

गन्ना विकास विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में संचालित गन्ना विकास योजना के अंतर्गत उन्नतशील गन्ना बीज उत्पादन कार्यक्रम, बीज एवं भूमि उपचार कार्यक्रम, पेडी प्रबंध कार्यक्रम संचालित हो रही है।

किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आधार पौधशाला, कृषि यंत्रों पर अनुदान जैसी सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है ।गेहूं का अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने हेतु किसान भाइयों को बीज शोधन, भूमि उपज, उर्वरक जिंक का प्रयोग ,सिंचाई आदि के उपयोग के तरीके बताए गए। किसानों को भूमि एवं उसकी तैयारी, संस्तुत प्रजातियां, बुवाई का समय, बीज शोधन एवं बीज उपचार के बारे में बताया गया जिससे अधिक पैदावार की प्राप्ति किया जा सके । बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ के शिक्षको द्वारा फसल रोगों से सुरक्षा, उपचार एवं क्यारी सिंचाई, उत्तम जल प्रबंध के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। इस मौके पर विनोद गुप्ता, हंसा,पतिराम, पप्पू यादव, मनोज यादव, कल्पना ,प्रीति, प्राची ,बिंदु ,सुजीत, मुस्तन शेरुल्लाह, पवन, राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *