लघु सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के समापन दिवस !

भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर । 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक गतिविधि कार्यक्रम के समापन दिवस पर सीमा क्षेत्र के किसानों को फलदार पौधों एवं कृषि कार्य हेतु उपयोगी औज़ारो का किया गया निःशुल्क वितरण
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनुवा के कार्यक्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में आज दिनांक 14.02.2021को तीन दिवसीय लघु सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि माननीय श्री अमर सिंह चौधरी (विधायक शौहरतगढ़)व 43 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री अमित सिंह के द्वारा किया गया,इस कार्यक्रम का उद्देश्य खूब खेलों-स्वस्थ रहो।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के गांव की
आठ वॉलीबॉल टीमों के मैच व 115 लाभार्थियों को कृषि उपकरणों, फलदार पौधों का नि:शुल्क वितरण तथा साथ ही साथ वॉलीवाल मैच के विजेता व उप विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया ।

आज दिनांक 14.02.2021 को जनकल्याणकारी कार्यक्रम का समापन,वॉलीबॉल टीमों के फाइनल मैच तथा मानव सेवा संस्थान (गैर सरकारी संस्था) द्वारा मानव तस्करी रोकथाम,वन विभाग ,सीमा शुल्क इकाई खुनुवा के द्वारा सीमाई क्षेत्र की जनता को मंच के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह पर श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी अधीक्षक सीमा शुल्क इकाई खुनुवा,श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव NGO शौहरतगढ़, श्री बुद्धिसागर पाठक (प्रधानाचार्य),श्री प्रदीप कुमार वन विभाग ककरहवा,श्री रमेश खड़का भन्सार अधिकारी( मर्यादपुर नेपाल),श्री उदय दवाड़ी निरीक्षक सीमा शुल्क (मर्यादपुर नेपाल),श्री शंकर सिंह निरीक्षक APF (डोंगरी कैम्प नेपाल), श्रीमती सुनीता केसी NGO PRC (नेपाल) श्री सुस्वपन कुंडू (उप कमान्डेंट), श्री हुकुम सिंह (सहायक कमान्डेंट),
इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट से पत्रकार बन्धु, सीमावर्ती क्षेत्र की सम्मानित जनता व बलकर्मी उपस्थित रहे ।
43 वाहिनी के द्वारा किये जा रहे इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम से सीमावर्ती जनता व प्रतिभाशाली नौजवान बहुत उत्साहित हैं।

43 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री अमित सिंह ने कहा कि बल के द्वारा समय समय पर इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य से सीमाई क्षेत्र की जनता का बल के प्रति विश्वास व जनता की सुरक्षा के प्रति ठोस कदम है

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *