वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में इंडोनेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री के दूसरे दिन !

भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश गुप्ता की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में इंडोनेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री के दूसरे दिन यानी सोमवार को क्रिकेट मैच दो पारियों में खेला गया । कॉंग्रेस नेता व लोकसभा प्रत्याशी डॉ चंद्रेश उपाध्याय ने दूसरे दिन के मैच के प्रथम पाली में खेले गए मैच का शुभारम्भ किया । खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट आयोजक व खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।

सुबह की पहली पाली संतकबीरनगर टीम और न्यू फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब महराजगंज के बीच खेला गया, जिसमें महराजगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लेने वाली महराजगंज की टीम ने संतकबीरनगर टीम को 12.4 ओवर में 102 रन पर ही समेट दिया। जिसमें विकास यादव में 2 छक्के व 4 चौके की मदद से 14 बाल में 33 रन बनाये, वही शिवेंद्र पहली गेंद में बोल्ड हो गये। शिवम ने 1 चौके के मदद से 8 बाल में 5 रन बनाए। दुर्गा चरण शुक्ला ने 1 चौका की मदद से 9 बाल पर 8 रन, अमित ने 64 बाल पर 1 रन, अतुल प्रकाश ने 5 बाल खेलकर रन लेने के चक्कर मे आउट हो गए। आकाश ने 2 छक्का 3 चौका के मदद से 19 बाल पर 29 रन बनाये, अभिषेक सुग्गा 2 गेंद पर बोल्ड, रामू 3 गेंद खेलकर बोल्ड, मोहम्मद कामरान 1 चौका की मदद से 8 बाल पर 7 रन, गौरव 3 बाल पर 2 रन बनाए। जवाब में उतरी नई क्रिकेट क्लब महराजगंज टीम ने 12.5 ओबर में 105 रन बनाकर 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली।अमन शाह और मुकेश शर्मा की शानदार जोड़ी ने कमाल कर दिया। अमन शाह ने 3 छक्का व 1 चौका की मदद से 38 गेंद पर 38 रन, तो मुकेश शर्मा ने 1 छक्का व 1 चौका की मदद से 6 गेंद पर 11 रन बनाए। सचिन कुमार सिंह ने 10 बाल पर 9 रन, आर्यन राज ने 25 बाल पर 32 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच सचिन सिंह रहे।

इसी क्रम में द्वितीय पाली में खेले गए मैच का शुभारम्भ डॉ सरफराज अंसारी ने किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट आयोजक व खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
दूसरे पाली का मैच अन्वी क्रिकेट एकेडमी टीम गोरखपुर व एन एस एकेडमी टीम गोरखपुर के बीच खेला गया। अन्वी क्रिकेट एकेडमी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 9 विकेट पर 125 रन बनाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 126 रन का लक्ष्य दिया। 18 ओवर के खेले गए मैच में अभिषेक दफौटी ने 9 बाल पर 6 रन, आदित्य यादव ने 37 बाल पर 39 रन, मंजीत यादव ने 1 बाल खेलकर बोल्ड, अरविन्द राजपूत ने 212 बाल पर 11 रन, गोविन्द यादव (कैप्टन व विकेट कीपर) ने 20 बाल पर 41 रन आदित्य वर्मा 0 पर बोल्ड, गुरवीर सिंह ने 21 बाल पर 24 रन बंशराज 1 गेंद खेलकर वापस पवेलियन, रघिब हुसैन ने 5 बाल पर 1 रन, फैज़ल लारी ने 1 गेंद खेलकर 1 रन पर ही संतोष करना पड़ा। जवाब में उतरी एन एस एकेडमी टीम ने 4 विकेट खोकर मात्र 16.2 ओवर में अपना 125 का लक्ष्य हसील कर लिया। प्रशांत श्रीवास्तव ने 28 बाल पर 28 रन, संदीप मित्तल ने 16 बाल पर 18 रन, विजय यादव ने 18 बाल पर 21 रन, आशुतोष पटेल ने 19 बाल पर 33 रन, शैलेन्द्र यादव में 14 बाल पर 8 रन व अदित्य पाण्डेय ने 4 बाल पर 4 रन बनाकर 6 विकेट से अपना 126 का लक्ष्य पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच विजय यादव रहे।

टूर्नामेंट अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि फाइनल मैच के विजेता टीम के लिए 1 लाख रुपये, उपविजेता टीम के लिए रखा 51 हजार रुपये तथा मैन ऑफ द सीरीज के लिए बजाज की प्लेटिना बाइक दिया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, रवि अग्रवाल, मनीष श्रीवास्तव, रवि सिंह, विवेक मणि त्रिपाठी, विवेक पांडेय, अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *