त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न !

भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-


बुद्धवार को शोहरतगढ़ तहसील सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता के अध्यक्षता में बीएलओ व सुपरवाइजर को मतदाता सूची सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें चुनाव से संबंधित कई टिप्स दिए गए।
बीएलओ व सुपरवाइजर की ट्रेनिंग के दौरान तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने सभी बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिए साथ ही कहा कि सभी बीएलओ को घर घर जाकर सर्वे करना होगा। जिनकी मृत्यु हो गयी है या शादी हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची से काटना तथा जिनकी उम्र 01.01.2020 को 18 वर्ष हों गयी है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ना आदि बातों को निर्धारित प्रारूप पर भरकर कार्यालय में जमा कराने सम्बन्धी अनेक बातें बताई और सर्वे के दौरान आने वाली समस्याओं पर भी खुल कर बात की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि बिना दबाव के मतदाता सूची का कार्य सम्पन्न करे। अपने फोन में निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारियों के नंबर सुरक्षित रखे।
इस दौरान नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, एडीओ पंचायत जितेन्द्र तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी शकील अहमद, राधेश्याम चौधरी, जगजीवन प्रसाद, मोईदुर्रह्मान, बृजेश कुमार, सुभाष चंद्र, मनोज प्रभाकर पटेल, रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद रहे।
इसी क्रम में बुद्धवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बढ़नी के दुग्धशाला सभागार में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ व सुपरवाइजर को मतदाता सूची से सबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ यह भी कहा कि हम सभी को आयोग ने दिशा निर्देश का अनुपालन करना होगा, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र-निष्पक्ष तरीके सम्पन्न कराया जा सके।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र-निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने मतदाता सूची को शतप्रतिशत सम्पन्न कराने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि 1 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक सर्वे का काम पूर्ण करना होगा। इस दौरान एडीओ पंचायत बाके लाल, रजिस्ट्रार कानून गो शौकत अली व सभी बीएलओ मौजूद रहे।

Spread the message

2 thoughts on “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न !

Leave a Reply to Pawan Patel Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *