नेपाल से आए तस्कर को पुलिस ने दबोचा, तकरीबन चार लाख की चरस बरामद !

भण्डाफोर ब्यूरो

दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-

सिद्धार्थनगर। दिनांक – 30.09.2020 ढेबरुआ थानाध्यक्ष के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ राणा महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में ढेबरुआ थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह, बढ़नी चौकी प्रभारी महेश सिंह तथा हमराह पुलिस बल द्वारा दिनाँक 30.09.2020 को एक शातिर तस्कर को थाना क्षेत्रान्तर्गत कल्लनडीहवा के पास प्रातः पौने पांच बजे उस समय दबोच लिया गया, जब वह नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश कर बढ़नी की तरफ जा रहा था।  गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम टीकाराम गिरी पुत्र मीने गिरी निवासी विजय नगर, गांव पालिका वार्ड नंबर 4 ज्योतिनगर थाना गणेशपुर कपिलवस्तु (नेपाल) बताया। इसके कब्जे से कुल 2 किलो ग्राम 850 ग्राम अवैध चरस तथा एक मोबाइल फोन व 1000 रुपये नगद की बरामदगी हुई है । इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में मु0अ0सं0: 264/2020 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकरण कर अभियुक्त का चालान किया गया। बरामद चरस का मूल्य तकरीबन ₹400000 आंकलित किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ढेबरुआ थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह बढनी चौकी प्रभारी महेश सिंह, हे0का0 विजय यादव, चौकी बढ़नी, कांस्टेबल पंकज वर्मा, थाना ढेबरुआ, कांस्टेबल संदीप यादव थाना ढेबरूआ,कांस्टेबल रमेश सिंह, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ, कांस्टेबल मुलायम कुमार, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ मौजूद रहें ।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *