शमशान भूमि की जमीन पर अतिक्रमण कर बन रहे सड़क के खिलाफ डीएम कार्यालय पर अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन !

भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-

सिद्धार्थनगर । स्थानीय बढ़नी नगर के वार्ड -3 लोहियानगर में बढ़नी क्षेत्र के एक बड़ी आबादी के शमशान स्थल को कुछ शोहदे द्वारा अतिक्रमण कर अपने फ़ायदे के लिए विधायक निधि से सड़क निर्माण का कार्य धड़ल्ले से हो रहा है,बढ़नी क्षेत्र के आज दर्जनों की संख्या मे लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू हो चुका है। वही मौके पर जिला मुख्यालय पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता एडवोकेट पवन पाठक ने कहा की जब तक हम सभी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम धरना पर बैठे रहेंगे,उन्होंने कहा की किसी व्यक्ति विशेष के हित के लिए किसी धर्म समुदाय को आहत नहीं किया जा सकता है,यह बहुत ही शर्म की बात है की अपने फ़ायदे के लिए लोगों ने शमशान स्थल तक को नहीं छोड़ा,हम सभी जिलाधिकारी से निवेदन करते है की, जाँच कर हम सभी को न्याय दिलाये और मैं वार्ड वासियों के इस जायज मांग का समर्थन करता हूं,नगर की एक बड़ी आबादी शमशान भूमि का प्रयोग करते है,बिना उसकी सही तरीके से नाप जोख के श्मशान स्थल को भूमि बनाना पूर्णतया गलत है,उक्त बाते भाजपा नेता पवन पाठक ने कहा |
आपको बताते चले की बढ़नी नगर पंचायत के लोहिया नगर में बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के पास श्मशान भूमि के जमीन पर विधायक निधि से सड़क़ का निर्माण हो रहा है,जिस पर वार्ड वासियों ने आपत्ति जताया है मौके पर वहां उपस्थित लोगों ने बताया की नापी के नाम पर बिना सरहद लिए और श्मशान भूमि की जमीन बिना क्लियर किए जबरन प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ सड़क बनाने का प्रेशर बना रहे है, वहां उपस्थित नगर के लोगों ने कहा कि वार्ड वासियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने इत्यादि की धमकी देकर पेपरों पर साइन करा लिए गए हैँ,नापी से वे संतुष्ट नहीं हैँ,उल्टे वार्ड के कई लोगो के उपर 107/111 की कार्यवाही भी की गई है,जबकि दूसरे पक्ष पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है,आज बुधवार को इसी के सम्बन्ध मे दर्जन भर वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में अनिश्चित काल के लिए धरना दे दिया है,विगत दिनों बढ़नी पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन सतीश द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव को इस मामले के तथ्यों से लोगों ने अवगत कराया मंत्री जी ने न्याय दिलाने के लिए सांत्वना दिया लेकिन अभी तक सम्पूर्ण मामले मे कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है, वहीँ कांग्रेस युवा नेता पंकज चतुर्वेदी का विधायक शोहरतगढ़ से कहना है, की विधायक निधि से बन रहे इस सड़क के मामले को खुद विधायक जी को स्वयं संज्ञान में लेकर वार्ड वासियों के समस्याओं का समाधान कराना चाहिए, क्योंकि इस बूथ से भी जीतकर अमर सिंह चौधरी विधानसभा पहुंचे है,उनको तो स्वयं जनहित में विचार विमर्श करके उसके बाउंड्री एंवम् श्मशान स्थल को मरम्मत करवाने के लिए अपने निधि से व्यवस्था करनी चाहिए, क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस मामले के समाधान के लिए आगे आना चाहिए,जिससे भविष्य मे किसी प्रकार का वाद विवाद न हो|

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *