43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी के जवानों ने 08 साईकिलों पर लदी 1700 किलोग्राम मटर के साथ एक तस्कर को दबोचा।

भण्डाफोर ब्यूरो-
धर्मेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट-

सिद्धार्थनगर | दिनांक 15/10/2020 को 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा ओर स्थानीय पुलिस की नाका पार्टी ने सीमा स्तम्भ संख्या 544(36) के पास अवैध रूप से साईकिलों के द्वारा नेपाल से भारत मटर की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति जिसका नाम शिव कुमार पुत्र चिंकू निवासी- ओढवलिया, थाना-लुम्बिनी,जिला-रूपन्देही(नेपाल ) को गिरफ्तार किया गया है ।
जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस दौरान सीमा चौकी ककरहवा की संयुक्त नाका पार्टी में निरीक्षक/सामान्य के०पी०एम० वंगीनाथन,मुख्य आरक्षी अशोक कुमार,सचिदा कुमार,नीतेश कुमार,आरक्षी उमेश सिंह,कुंजा मंडल,हेमसिंह व स्थानीय पुलिस के उप निरीक्षक सतीश, मुख्य आरक्षी मोतीचंद,आरक्षी शिवानंद शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी की रोकथाम के लिये अन्य एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित गस्ती , नाका, पेट्रोलिंग की जा रही है l

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *