राम रक्षा आईoटीoआईo पर ग्राम विकास अधिकारी ने किया बैठक !

भण्डाफोर ब्यूरो-
आदर्श पटेल की रिपोर्ट-

परशुरामपुर, संतकबीरनगर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार साल का सफर तय कर लिया है । योगी ने अपने कार्यकाल में सूबे को दंगा मुक्त रखने के साथ-साथ यूपी को बीमारू राज्य से निकालकर आधुनिक प्रदेश बनाने की इबारत लिखी है । इतना ही नहीं कोराना काल में जिस मुस्तैदी के साथ वे इस समस्या से निपटे वह भी मिसाल बन गया।

लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से घर लौटे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाना उनकी बड़ी उपलब्धियों में से एक है इसी क्रम में राम रक्षा आई टी आई परशुरामपुर संत कबीर नगर में ग्राम प्रधान बच्चू लाल चौधरी और राम रक्षा आई टी आई के नेतृत्व में संगोस्टी के मुख्य अतिथि में नाथ नगर के ग्राम विकास खंड अधिकारी ने माननीय योगी सरकार के उपलब्धियों को गिनाया।

जिसमे पूर्वांचल को जेई बीमारी से मुक्त बनाया। और अपराधियों को ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए अपराधियो पर शक्ति बरतना शुरू किए।

यू पी बोर्ड परीक्षा 2018 से नकल बिहीन परीक्षा सम्पन्न करा रहे है और चार साल में कई लाख लोगों को रोजगार दिए , और उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए हरी झंडी दिये।

कई मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित किये और पूरे एशिया का सबसे बड़ा एयर पोर्ट जेवर एयर पोर्ट बनाने का कार्य शुरू किये और मुम्बई के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी निर्माण को प्रस्तावित किये।

इस अवसर पर परशुरामपुर के जितेंद्र पटेल उर्फ बी पी , अजीत पटेल , इंद्रेश पटेल ,बच्चू लाल चौधरी , विजय चौधरी , विजय पाल, बलिराम चौधरी , अतुल पटेल, अवान्तिक पटेल, रणजीत पटेल, जितेंद्र चौधरी , सुनील चौधरी ,कौशल चौधरी , गोविंद पटेल, प्रियांशु चौधरी मौजूद रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *