भण्डाफोर ब्यूरो-
(जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील का ग्राम चदई आगजनी- कांड)
(तहकीकात भण्डाफोर की-)
(जीरो ग्राउंड से गुड्डू पटेल की रिपोर्ट-)
*ग्राम पंचायत चदई का आगजनी प्रकरण!
*तहसील प्रशासन क्या अव्यवस्थित रूप से अनाधिकृत बने मकान का ध्वस्तीकरण करने गया था?

- आग कैसे लगी- इसकी जांच गठीत कमेटी द्वारा निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए।
*प्रशासन के दुर्व्यवस्था का जीता- जागता उदाहरण -आगजनी की घटना के घंटों बीत जाने के बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी । - जल कर मरी दो बकरीया।
- ग्रामीणों के मुताबिक झोपड़ी वाले होटल की भट्ठी को बुझाने के बाद यदि होटल का अतिक्रमण हटाया जाता तो संभवतः नहीं घटती आग जनी की घटना।

*जिम्मेदार प्रशासन के लापरवाही, गैर जिम्मेदारानापन और दबंगई आग जनी घटना का कारण तो नहीं?
*आखिर आक्रोश व्यक्त करने पर पुलिस वालों ने ग्रामीणों को क्यों पीटा? उनका घर जल रहा था और जिम्मेदार प्रशासन तमाशा देख रहा था। क्या शासन जिम्मेदार प्रशासन के लोगों पर कार्रवाई करेगा?