भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट –
जनपद सिद्धार्थनगर में उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन के आह्वान पर दिनांक 8 मार्च 2021 को 12 सूत्री मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहां की ए.सी.आर .शिक्षकों के उत्पीड़न वाला है जिसमें आयोग में केस हारने के बाद शिक्षक हाईकोर्ट में अपील नहीं कर पाएगा। जिला अध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी ने मुख्य मांगो मे नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन लगाने, शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन, आनलाइन अवकाश अभिलंब स्वीकृत करने, शासन द्वारा उपलब्ध सामग्री विद्यालयों में भिजवाने के बारे में मांग की।
जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के व्यक्तिगत व सामूहिक बकाया का भुगतान किया जाए । शोहरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि शिक्षकों को जीपीएफ ऋण समय से प्राप्त कराया जाए एवं पासबुक दी जाए ।
धरने को जनार्दन शुक्ला, सुजीत ,रामविलास यादव ,अभय यादव , कृपाशंकर , सुधेंदु धर द्विवेदी ,अब्दुल रउफ ,दयानंद मिश्रा, राज किशोर शर्मा ने भी संबोधित किया। धरने के आखिर में ए.सी.आर. की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया। इस मौके पर प्रवीण कुमार यादव , शशि कुमार यादव, कमलाकांत, कौशल किशोर गुप्ता, प्रियंका, प्रीति , अरविन्द, आलोक श्रीवास्तव,निधि , राजकिशोर शर्मा, दयानंद मिश्रा, मुस्तन शेरुल्लाह तथा हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाये उपस्थित रहे।