भण्डाफोर ब्यूरो –
शशि यादव की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर । मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान युवा स्वावलंबन के दृष्टिकोण को देखते हुए मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस। 8 मार्च 2021 के मध्य जन जागरूकता अभियान चलाने तथा उक्त तारीख को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर चौपाल व शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन करने का महानिदेशक स्कूल शिक्षा, समग्र शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश से था निर्देश।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा, समग्र शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश की ओर से दिए गए निर्देश के अनुपालन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन हेतु 27 फरवरी से 8 मार्च 2021 के मध्य जन जागरूकता अभियान चलाने तथा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समूचे जनपद के परिषदीय विद्यालयों में जन जागरूकता अभियान के तहत चौपाल व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें विद्यालय व के .जी .बी .वी . के प्रधानाध्यापक/वार्डन/सुगम कर्ता/शिक्षा एंजील अपने विद्यालय से सेवित मजरो ,बस्ती, गांव व ग्राम पंचायत में अनेक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान हेतु प्रचार प्रसार के तहत दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता रैली को संपन्न कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के शोहरतगढ़ ब्लॉक संसाधन कें प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा ,महथा,मडवा, नहरी मलगवा ,छतरी ,कौवा , परसिया आदि विद्यालयों में धूमधाम से आयोजन को संपन्न किया गया ।आयोजन में सहभागी शिक्षक अमरेश कुमार, राकेश कुमार, प्रियंका, प्रीति, निधि, प्रवीण कुमार, वंदना ,सिद्धार्थ ,नरसिंह भारद्वाज ,विनीता ,आकांक्षा, कौशल किशोर गुप्ता, राहुल कुमार आदि शिक्षक गणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।