इस्माइल हॉस्पिटल के प्रबंधक की आकस्मिक मौत ?

भण्डाफोर ब्यूरो –

  • हॉस्पिटल के प्रबंधक की हुई मौत से परिजन सहित निजी अस्पताल के लोग सदमे वह सकते में।
  • किन्हीं अज्ञात कारणों से कई दिनों से इस्माइल अस्पताल के प्रबंधक इसरार खान के डिस्प्रॆशन में होने की बात का दावा कर रहे जानकार लोग।
  • कहीं डिस्पैशन ही मौत का कारण तो नहीं?
  • जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गड़ाकुल के खुनवा बाईपास चौराहे के सन्निकट इस्माइल हॉस्पिटल के प्रबंधक की हुई आकस्मिक मौत की सूचना ने लोगों को हतप्रभ करने के साथ-साथ चिंता में डाल दिया। युवा इसरार खान अपनी पत्नी डॉक्टर समीना खान के साथ लगभग विगत 7-8 महीने पूर्व से गड़ाकुल के रवि प्रताप सिंह के मकान में किराए पर अस्पताल का संचालन करना आरंभ किया था। खुशदिल एवं व्यवहार कुशल स्वभाव के इसरार खान की मौत को जिसने भी सुना उनको जानने वाला हतप्रभ रह गया । इस्माइल हॉस्पिटल के संचालन मे जो भी दिकते आ रही थी उन दिक्कतों का सामना इसरार खान अपनी पत्नी जो कि पेशे से डॉक्टर है। समीना खातून के साथ करते हुए हॉस्पिटल का संचालन बखूबी से कर रहे थे ।
  • जानकार सूत्रों के मुताबिक विगत चंद दिनों से इसरार खान किसी बात को लेकर डिस्प्रेशन में थे । प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉक्टर समीना खातून तेतरी बाजार स्थित आवास जहां कि उनके अन्य परिजन भी रहते हैं ,से शोहरतगढ़ को इस्माइल हॉस्पिटल पर आयी। कतिपय कारणों से इसरार खान का उनके साथ आज की तारीख में हॉस्पिटल को नहीं आना हुआ था। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर समीना खातून के अस्पताल आने के 1 घंटे बीतने के बाद ही उनके मोबाइल पर पति इसरार खान की मौत की सूचना मिली। कुछ भी हो इस घटना से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है। ईश्वर उनके परिजनों को सदमे से उबरने की शक्ति दे।
Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *