भण्डाफोर ब्यूरो-
धर्मेन्द्र चौधरी के साथ अमित कुमार की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शोहरतगढ़ कसबे में शोहरतगढ़ के थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहदुर सिंह के अगुआई में पैदल मार्च किया गया ।

और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए शहर में पैदल गस्त किया गया जिसमें आदि लोग मौजूद रहे उ०नि० हरिओम कुशवाहा उ०नि० श्री रवि कान्त मणि उ०नि० महेंद्र चौहान का० अशोक पासवान का० अकिंत बर्मा का० जितेंद्र यादव का० अमित बर्मा का० का० ओम प्रकाश दुबे का० गुरफान अंसारी का० ताड़क नाथ मौर्या का० देवेश मिश्र क्या का० समर बहादुर आदि मौजूद रहे