विकास कार्य के मापदण्ड पर विकास खण्ड बढ़नी की ग्राम पंचायतें?

पड़ताल भण्डाफोर की-
पवन पटेल की ग्राउंड रिपोर्ट-

वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान नरेगा के तहत वित्तीय प्रदर्शन विकास खण्ड वढ़नी जनपद सिद्धार्थनगर के 9 अगस्त 2021 को प्राप्त को फाइनेंसियल स्टेटमेंट पेपर से हुआ

खुलासा-कुछ ग्राम पंचायतों पर जिम्मेदार अधिकारियों की नजरें इनायत होने के चलते मिल रहा है विकास कार्य कराने को कथित रूप से बेशुमार पैसा, जबकि ऐसी भी ग्राम पंचायते वढ़नी विकास खड के अन्तर्गत ही हैं, जो कि जिम्मेदार अधिकारियों की कथित उपेक्षा के शिकार के चलते विकास कार्य कराने को उन्हें पैसा नहीं मुहैया हो रहा है। यदि ऐसा है तो क्यों? जरूरत है जिम्मेदारों के जवाबदेही की।

  • जिस तरह से चंद ग्राम पंचायतें बेशुमार पैसा कथित विकास कार्य के लिए हासिल कर रही हैं, उससे संदेह इस बात का हो रहा है, कहीं पूर्व के पंचवर्षीय कार्यकाल की भांति कथित रूप से हुए आर्थिक घोटाले का माहौल तो नहीं बन रहा है?
  • ज्ञातव्य हो जनपद सिद्धार्थनगर का विकास खण्ड वढ़नी वर्ष 2016-17,18 के दौरान कथित विकास कार्यों में हुई धांधली को लेकर समूचे उत्तर प्रदेश में चर्चा में आया था और स्थित इतनी सुर्ख-रू हुई कि न सिर्फ अनेकों जांच एजेंसियों को,बल्कि सीबीआई तक को जांच के लिए आना पड़ा था।
  • भण्डाफोर के पड़ताल से ऐसा संकेत मिल रहा है कि चंद्र ग्राम पंचायतों को रहस्यमय तरीके से मिल रहा विकास के नाम पर बेशुमार पैसा वर्ष 2016- 17, 2017-18, के हालात बनाने की पृष्ठभूमि तैयार कर रहा है।
  • जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों के द्वारा इस बात की जांच किए जाने की जरूरत है कि चंद महीनों में चंद ग्राम पंचायतों को विकास के कार्य हेतु मिले पैसे के सापेक्ष कार्य कराए गए हैं,या नहीं।
Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *