भण्डाफोर ब्यूरो-
शिवरतन कन्नौजिय की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़। एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेन्द्र प्रताप सिंह की अगुआई मे थाना सभागार में दीपावली पर्व को लेकर के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा उपजिलाधिकारी संत कुमार ने कहा कि पटाखे की दुकान निर्देशानुसार खेतान बालिका विद्यालय में ही नियमों का पालन करते हुए लगाएं। उन्होंने पर्व के दौरान नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों में साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।सीओ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह ने नपं अधिकारी को पर्व पर प्रकाश व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पर्व पर अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।शासन के निर्देशानुसार खुले में मीट,मछली और अंडे की दुकान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पर्व के दौरान अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान एसआई रविकांत मणि,हरिओम कुशवाहा, महेन्द्र चौहान,सूर्य प्रकाश,चौकी प्रभारी खुनुआ सभा शंकर यादव के आलावा नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, राजेश कुमार त्रिपाठी,बीडी गुप्ता,समाज सेवी अभय प्रताप सिंह, अल्ताफ हुसैन,श्रवण कुमार,श्याम सुंदर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।