पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाली पदयात्रा !

भण्डाफोर ब्यूरो –
शशि कुमार यादव की रिपोर्ट-

सिद्धार्थनगर, अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में जनपद में शिक्षकों कर्मचारियों व अन्य समर्थित संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु ऐतिहासिक पद यात्रा रैली निकाली।

यह रैली भीमा पार रेलवे क्रासिंग से डी एम कार्यालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान कर्मचारी हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे ।कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन sdm न्यायिक सुदामा वर्मा को सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ला ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल न करके तानाशाही रवैया अपना रही है । मंडल अध्यक्ष बलवंत चौधरी ने कहा कि nps निजीकरण की दिशा में उठाया गया कदम है।जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी व महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब सभी शिक्षक कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जाग गए हैं ।उन्होंने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन की बहाली के लिए चरणबद्ध तरीके से संघर्ष कर रहा है।

इसी क्रम में 21 नवंबर को पेंशन शंखनाद रैली का आयोजन लखनऊ में प्रस्तावित है जिसमें पूरे देश से शिक्षक कर्मचारी एकत्रित होंगे। वहाँ पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। इस पदयात्रा में संजय पाठक, गौरव शुक्ला, अनुपम सिंह, श्री कृष्ण, दधीचि कुमार, मुस्तन शेरुल्लाह, अनुराग वर्मा, आनंद पांडे, मनीष सिंह, राजीवधर द्विवेदी, अरविंद यादव,जितेन्द्र, रामखेलावन, प्रवीण यादव, रामाश्रय लाल, चेतनमणि, हरिशचंद्र, जग जहान, संजीव कुमार, कल्पना, दिशा, स्मृति एवं हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी शामिल रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *