भणडाफोर व्यूरो-
कोटिया गनेशपुर-शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगरसे गुड्डू पटेल की रिपोर्ट-
क्या बिना काम कराये ही जिम्मेदार विभाग ने भुगतान करा लिया ?
काम कब हुआ लोगों को पता ही नहीं, विभाग के द्वारा लगे वोर्ड से काम होने का किया जा रहा दावा ?
क्या सचमुच काम नहीं हुआ यदि काम हुआ तो कब हुआ ? जरूरत किये गये काम के सधन जाँच की है।
कही ऐसा तो नहीं काम कराये बगैर ही मात्र कागजों मे काम का होना दिखा कर पैसे की निकासी जिम्मेदारो के द्वारा कर ली गई । यदि ऐसा हुआ तो सरासर सरकारी पैसे की लूट है ।
मामला जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ क्षेत्र के उस सड़क के पटरी के दुरुस्ती करण का है जो ए.एच.-730 से लिंक है, जिस सड़क का नाम सिसवा, कोटिया सिंहोरवा से नेपाल… और वह सड़क नेपाल बार्डर तक जाती है
वि. क्षेत्र बढनी लोकनिर्माण विभाग !
एक और मैटर दे दम है तो छाप कर दिखाओ