(जनपद सिद्धार्थनगर के चदई आगजनी-काण्ड)
भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल के साथ धर्मेन्द्र चौधरी, राजेश चौधरी की चादई गाँव से ग्राउण्ड रिपोर्ट-
- दर्द उनका जिनकी कोई नही सुनता। भण्डाफोर लगा, उनका दर्द समूचे जहाँ को दिखाने और सुनाने में।

- आगजनी के चपेट में आए लोग दाने-दाने के मोहताज़ । उनके घरों में आग ऐसे लगी कि घर का समूचा अनाज जल गया। कितनी भयानक और बदतर स्थिति तब होती जब आग फैल कर खेतों में रबी की फसल को जला कर ख़ाक कर देती। खेतों में आग पहुँचते-पहुँचते बची।

- आगजनी व आगजनी से जले गरीबों के घर का विसुअल हुआ भण्डाफोर के कैमरे में कैद।
- हिन्दू युवा वाहिनी के युवा नेता ने तहसीलदार शोहरतगढ़ को प्रकरण से संबंधित किए तीखे सवाल! तहसील में भ्रष्टाचार के फैले होने का लगाया आरोप।
- आगजनी की घटना के शिकार हुए परिजनों ने भण्डाफोर को आगजनी से संबंधित दी जानकारी।
- घटना स्थल पर गए स्थानीय विधानसभा के विधायक ने पीड़ित परिजनों से की तल्ख बात, जिसे भण्डाफोर से आगजनी के शिकार परिजनों ने अपने बयान में दी जानकारी।