भण्डाफोर ब्यूरो-
कार्यालय जिला पंचायत सिद्धार्थनगर में टेंडर प्रकाशन प्रक्रिया से ले कर टेंडर डालने की तिथि एवं टेंडर अनुबंध गठित करने के प्रक्रिया में भयंकर धांधली होने की सूचना । टेंडर प्रकाशन के बाद विभागीय जाँच में तीन कार्य पाये गए दोषपूर्ण, और भी कार्यो के दोषपूर्ण पाये जाने की प्रबल संभावना । विभागीय जानकार सूत्रों से नाम न उजागर करने के शर्त पर मिली जानकारी – टेंडर कार्य मे माननीयों के लेटर पैड के दुरुपयोग किये जाने की संभावना । भण्डाफोर ने दिनाँक 10/06/2020 को दैनिक जागरण समाचार पत्र के संतकबीरनगर,बस्ती,सिद्धार्थनगर के संस्करण में कार्यलय जिला पंचायत सिद्धार्थनगर के द्वारा पृष्ट संख्या-08 एवं 09 पर प्रकाशित कराये गये, ई-प्रोक्योरमेंट/ई टेंडर निविदा सूचना से संबंधित 198 कार्यो को लेकर पाँच बिन्दुओं की माँगी सूचना ।
- मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर के पहल के वावजूद भी नहीं मिला उत्तर । जनसुनवाई पोर्टल पर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से जाँचोप्रान्त कार्यवाही की जाने हेतु शिकायत ।
*भण्डाफोर को कार्यवाही किये जाने का इन्तजार ।