शोहरतगढ़ के डोई नदी में अबीर-गुलाल के बीच विसर्जित हुई देवी प्रतिमाएं,मां के जयकारों पर रात भर थिरकते रहे माँ के भक्त !

भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल के साथ दुर्गेश गुप्ता की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र भर में नवरात्र पर स्थापित देवी दुर्गा प्रतिमाओं का बुधवार की सुबह जयकारों के साथ डोई नदी में विसर्जित की गई। मूर्ति विसर्जित करने पहुंचे लोग अबीर-गुलाल से सराबोर रहे। रात भर लोग भक्ति गीतों पर लोग थिरकते रहे।

शोहरतगढ़ क्षेत्र के कस्बा, नीबी दोहनी, गड़ाकुल, छतहरी, छतहरा, मेढ़वा, नरायनपुर, गांव में बैठी देवी प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए मंगलवार की रात डोला उठा। श्री राम जानकी मंदिर से निकला डोला कल्लू चैंपिंयन तिराहा पहुंचा। यहां से सभी देवी प्रतिमा कमेटी के लोग निर्धारित नंबर से डोला लगाते रहे। श्रीराम जानकी रथ के पीछे सभी प्रतिमाएं लगती रही। डोला कल्लू चैंपिंयन से वापस पुलिस पीकेट, सिनेमा हाल गली, सरकारी अस्पताल, गड़ाकुल होते हुए वापस टाउन एरिया ऑफिस, गोलघर, भारत माता चौक, सोनारी मोहल्ला होते हुए प्रेम लगी पहुंची। इसके बाद मोती चौक होते हुए डोई नदीं पहुंची। यहां भक्तों ने एक-एक कर प्रतिमाओं को विसर्जित किया। डोला संचालन समिति के नेतृत्व में निकाला गया। भक्त मां के जयकारों, अबीर-गुलाल के साथ भक्ति गीतों पर रात भर थिरकते रहे। जगह-जगह लोगों ने देवी दुर्गा की अर्चना कर विदाई दी।

कोविड 19 को देखते हुए इस बार श्री रामजानकी मंदिर से निकलने वाला बजंरग अखाड़ा परंपरागत तरीके से नहीं खेला गया। संचालन समिति अध्यक्ष सुभाष कसौधन ने कार्यक्रम सकुशल संपंन होने पर प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। मूर्ति विसर्जन के दौरान पूर्व ग्राम प्रधान राममिलन चौधरी, सीताराम, जयजय राम, राजेन्द्र, राजू, तौलन का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार, सीओ राणा महेंद्र प्रताप, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, कानूनगो मिठाई लाल प्रजापति, शारदा प्रसाद मिश्रा, लेखपाल रामकुमार तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, रवि अग्रवाल, कमलेश कुमार गुप्ता, बीडी कसौधन, प्रेम कुमार आर्य, राजेश कुमार आर्या, दुर्गेश तिवारी, सूरज रावत, राजेश कुमार गुप्ता, राजू गोस्वामी, सोनू निगम, बबलू रावत, सभासद मनोज कुमार गुप्ता, सहित इंस्पेक्टर राम आशीष यादव, एसआई राकेश कुमार, एसआई रामशंकर राय, एसआई विक्रम अजीत राय, एसआई रामेश्वर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स ड्यूटी पर मुस्तैद रहा।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *