भण्डाफोर ब्यूरो-
अखिलेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट –
- भागीरथ प्रयास के बाद तहसील प्रशासन आया हरकत में, किन्तु अतिक्रमण हटाए जाने से पूरी तरह संतुष्ट नही है शिकायतकर्ता।
- वरिष्ठ समाजवादी नेता व समाजवादी विचारक स्व0 बृजभूषण तिवारी के गाँव जमुनी में माननीय उच्चन्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर वर्ष 2012 में मत्स्य पालन हेतु हुए गांव के अंदर पोखरे के परिक्षेत्र के अंदर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटाया।
- अतिक्रमण का विवाद अभी भी शेष – श्रवण कुमार (शिकायतकर्ता)।