भण्डाफोर ब्यूरो-
राहुल कुमार की रिपोर्ट–
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । दिनाँक 11-02-2021 को बीoआरoसीo शोहरतगढ़ पर प्राथमिक के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अवधेश राय ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया नायब तहसीलदार अवधेश राय ने कहा इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षक तकनीकी रूप से दक्ष होंगे, तथा सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु प्रसाद ने बताया कि इसमें 30-30 शिक्षकों के दो बैच का प्रशिक्षण होगा,

इस अवसर पर मौजूद रहे ब्लॉक अध्यक्ष लाल जी यादव महामंत्री कृपाशंकर एoआरoपीo मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज यादव, गरिमा, एसoआरoजी अपूर्व श्रीवास्तव तथा केoआरoपीo प्रवीण यादव, अमरेश, एवं प्रमोद चौधरी, आमिर, अरविंद यादव और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।