भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-
कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेशानुसार, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में एवं राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पिछले दिनों जयप्रकाश दूबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे लगभग डेढ़ दर्जन अपराधों में वांछित अभियुक्त पंचम बंजारा पुत्र स्व0कोईल बंजारा सा0 गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सि0नगर को उसके सहयोगी 1. प्रेम कुमार पुत्र चिनक 2.रामू पुत्र जुग्गुन साकिनान गढमौर टोला बरगदवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर के साथ चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक अदद कट्टा 12 बोर, दो कारतूस जिन्दा 12 बोर, दो अदद चाकू, 290 नशीली गोली (ALPRASAFE 0.5), तीन अदद साइकिल तथा चोरी के उपकरण पेचकस,पिलास,कटर,सड़सी,सब्बल तथा 420 रू0 नगद जो नशीली गोली बेचकर अर्जित किया गया था बरामद हुआ ।पूछताछ मे अभियुक्तों ने यह स्वीकार किया कि उन लोगों ने चोरी की दर्जनों साइकिलें व सामान नेपाल मे बेच दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।