भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-
खुनुवा, शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर । प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 16/02/2021 को सीमा चौकी खुनुवा व उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 556(53) के पास भारत नेपाल सीमा पर एक नेपाली तस्कर जिसका नाम- बुद्धिराम गुप्ता पुत्र पशुराम निवासी मोहल्ला- भैंसिया, यशोधरा गाँव पालिका वार्ड नं-06, थाना- तौलिहवा, जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) को अवैध रूप से नेपाल से भारत 64 बोतल प्रतिबंधित नेपाली शराब की तस्करी करते समय गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को पुलिस चौकी खुनुवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस जब्ती के दौरान सीमा चौकी खुनुवा की पेट्रोलिंग पार्टी मे स०उप- निरक्षक घनश्याम, मुख्य आरक्षी अरूप कुमार गोस्वामी, आरक्षी अमित कुमार, तथा पुलिस चौकी खुनुवा से उप-निरीक्षक हरिनारायण दीक्षित और आरक्षी खुर्शीद शामिल रहें ।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये गस्ती , नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है एवं नियमित रूप से अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है ।