तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष ने समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्या !

भण्डाफोर ब्यूरो-
दुर्गेश वर्मा की रिपोर्ट-

*महिला उत्पीड़न में तत्काल एफआईआर दर्ज हो – राजेश अग्रवाल

*थानाध्यक्ष की पहल पर पति-पत्नी के बीच में चली आ रही दुरी भी हुई खत्म

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ थाने में नये शासनादेश के तहत तहसीलदार शोहरतगढ राजेश अग्रवाल द्वारा अक्टूबर माह के द्वितीय शनिवार को थाना दिवस/समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। तहसीलदार द्वारा सर्वप्रथम समस्त लेखपालों की व राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति ली गई जिसमें सभी उपस्थित पाए गए। थाना समाधान रजिस्टर के अवलोकन से कोई भी शिकायत अवशेष नहीं पाई गई,मौके पर दो प्रार्थना पत्र पंजीकृत किए गए, एक पी डब्लू डी व दूसरा राजस्व से संबंधित दोनों प्रार्थना पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच करके निस्तारण के लिए आदेशित किया ।इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने शोहरतगढ के समस्त उपनिरीक्षक ,कानूनगो व लेखपालों को जानकारी देते हुए कहा कि भूमि विवाद के प्रकरण को गंभीरता से लेकर निस्तारित करें।आने वाले त्योहारों पर सर्तकता पूर्वक अपना कार्य ईमानदारी व लगन से करने व खेतों में किसान पराली ना जलाएं ।जिसके संबंध में निर्देश दिया। विशेषकर महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष राम आशीष यादव को मुख्यमंत्री के निर्देश का शत प्रतिशत पालन करने का आदेश दिया,मौके पर थानाध्यक्ष राम आशीष यादव
के पहल पर नकथर ग्राम सभा के एक शादीशुदा जोड़े जिनमें आपस में दुरियां थी उन जोडों को आपस में मिलाने का कार्य किया। जिस पर उपस्थित लोगों ने थानाध्यक्ष की काफ़ी सराहना की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पाण्डेय,सदर कानूनगो मिठाई लाल, लेखपाल संघ अध्यक्ष नजमुल हसन, मंत्री राम जतन, सदर लेखपाल रामकुमार तिवारी, लेखपाल धर्मेंद्र यादव, दिनेश मोर्या, श्रीराम चौरसिया, पी डब्लू डी राणा प्रताप सिंह,रमेश कुमार जयसवाल, राम मिलन, विवेक पाण्डेय, अब्दुल हन्ननान, संतोष कुमार यादव, उमेश कुमार गौतम, संजय कुमार, दिनेश पासवान, नवीन श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अन्य लोग मौजूद थे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *