सीमा चौकी बाणगंगा के जवानों ने 04 साईकिलों पर लदे 10 बैग यूरिया , 02 बैग एनडीपी खाद,140 पैकेट जब्बार तंबाकू के साथ 02 नेपाली तस्करो को दबोचा ।

भण्डाफोर ब्यूरो-
प्रमोद पटेल की रिपोर्ट-

*दिनांक 09/10/2020 को सीमा चौकी बाणगंगा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 557 के पास भारत नेपाल सीमा पर (02) दो नेपाली तस्कर जिनके नाम क्रमशः

  1. मनीष कोहार पुत्र बिरला कोहार निवासी- गांव-सेमरी
    थाना-मर्यादपुर,जिला-कपिलवस्तु(नेपाल)
  2. शत्रुधन कोहार पुत्र बुद्दी सागर कोहार , निवासी गांव- सेमरी, थाना-मर्यादपुर,जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) को अवैध रूप से भारत से नेपाल खाद व तम्बाकू की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
    जब्त किए गए सामान के साथ तस्करो को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत 34,160/-रुपये आँकी।
    इस दौरान सीमा चौकी बाणगंगा की पैट्रोलिंग पार्टी में उप निरीक्षक हीरालाल, आरक्षी रामबाबू,जफीर इकवाल,भरत सिंह शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये गस्ती , नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *