सीमा चौकी बजहा के जवानों ने 02 मोटरसाइकिलो पर लदी 250 किलोग्राम मटर दाल के साथ 03 तस्करो को दबोचा ।

भण्डाफोर ब्यूरो-
धर्मेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट-

सिद्धार्थनगर । दिनांक 10/10/2020 को सीमा चौकी बजहा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 551(46) के पास भारत  नेपाल सीमा पर (03) तीन तस्कर जिनके नाम-
1. दुर्गेश यादव पुत्र जंग बहादुर
निवासी- गांव-जीतपुर,
थाना-कपिलवस्तु,जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०) 2.प्रिंस चौरसिया पुत्र रामवक्ष चौरसिया,गांव- गुजरौलिया,थाना-चिल्हिया, जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०) 3.विशाल जैसवाल पुत्र कमलेश जैसवाल,गांव-गुजरौलिया, थाना-चिल्हिया, जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०) को अवैध रूप से  मोटरसाइकिलो के  द्वारा नेपाल से भारत  मटर दाल की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए सामान  के साथ तस्करो को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत  **1,45,000/-रुपये** आँकी।
इस दौरान सीमा चौकी बजहा की नाका  पार्टी में मुख्य आरक्षी राम भवन यादव,आरक्षी अनूप सिंह,राकेश कुमार सिंह शामिल रहे।

**43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह** ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल  सीमा पर  होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *