भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल/प्रमोद पटेल
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर से-
इंडियन जनलिस्ट एशोसिएशन तहसील इकाई शोहरतगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को तहसील अध्यक्ष सौरभ नेगी की अध्यक्षता में आकास्मिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बस्ती के वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदी दैनिक समाचार पत्र विचार परक के संपादक रहें अनिल श्रीवास्तव का निधन शुक्रवार को हो गया। इस दौरान एक श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकारों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान तहसील अध्यक्ष सौरभ नेगी ने कहा कि हम पत्रकारों को इनकी कमी सदैव याद दिलाती रहेगी। इस दौरान इस दौरान संरक्षक रवि सिंह, महामंत्री ऋषभ श्रीनेत, सरताज आलम, विधिक सलाहकार अधिवक्ता दयासागर पाठक, चंदन श्रीवास्तव, अरविंद कुमार द्विवेदी, कमलेश मिश्र, सुनील गुप्ता, गणेश शुक्ल, शिवरतन कन्नौजिया, धर्मेशचंद्र श्रीवास्तव, राकेश राज, प्रमोद पटेल , पवन पटेल, अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्र, महफूज अहमद, प्रमोद चौधरी, एयान खान, विवेक कुमार पांडेय, अतुल शुक्ल, पंकज चौबें आदि पत्रकार मौजूद रहे।