(जनपद सिद्धार्थनगर थाना शोहरतगढ़ का स्कूटी छिनैती कांड)
भण्डाफोर ब्यूरो –
(पड़ताल भण्डाफोर की-)
ऐसी छिनैती की वारदात लम्बी समय के बाद पहली बार हुई घटना।
शाम भी नहीं हुई थी कि तीन बदमाशों ने तीन युवकों से स्कूटी छीनकर कट्टा दिखाकर हो गए फरार । छिनैती का शिकार हुए लोगों ने स्कूटी में जेवरात सहित नगदी रुपए होने की भी जानकारी दी।
घटना बाणगंगा नहर पर नकथर एवं खरगवार के बीच बताई जा रही है। छिनैती का शिकार हुए लोगों का नाम विनोद कुमार वर्मा पुत्र सूर्यलाल वर्मा निवासी निबी सुराहा के साथ दिलीप दुबे पुत्र झगरु दुबे निवासी गडाकुल है साथ में विनोद वर्मा का लड़का भी था।
तीनों पकड़ी बाजार में दुकानदारी करते हैं। विनोद वर्मा सर्राफा का दुकानदार है । उक्त तीनों का अक्सर शाम को एक साथ पकड़ी बाजार से घर की वापसी हुआ करती थी।
छिनैती में शिकार हुए लोगों के मुताबिक छिनैती करने वाले भी तीन थे। दो के मुंह पर मास्क लगा था, एक बिना मास्क के था। छिनैती की वारदात होने के बाद तीनों पिडित पैदल ही शोहरतगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बीती शाम 6:30 के आसपास दिनांक 11 अप्रैल 2021 की है। पुलिस मामले में जांच और छानबीन में जुटी है।