भण्डाफोर ब्यूरो –
( प्रमोद पटेल की ग्राउंड रिपोर्ट- )
- बौर लगे आम के पेड़ की दिनदहाड़े हो रही कटान , जिम्मेदार विभाग है, आंख मूंदे !

- धड़ल्ले से दिनदहाड़े हो रहा है ऐसा सब कुछ ,जैसा होने पर प्रतिबंध है।

- क्या डी.एफ.ओ. कार्यालय सिद्धार्थनगर के द्वारा बौर लगे आम के पेड़ के कटान की परमिट दिया जाता है, यदि ऐसा नहीं है तो शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झरूआ के बाणगंगा तटबंध पर बौर लगे आम के पेड़ की कटान का वीडियो भण्डाफोर के कैमरे में कैसे कैद हुआ ?
- जरूरत है , जांचो उपरांत कार्रवाई किये जाने की।