भण्डाफोर ब्यूरो –
राहुल कुमार के साथ शशि यादव की रिपोर्ट –
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ के अंतर्गत कई विद्यालयों में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती मनाई गई।
पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन्होने स्वतंत्रता आंदोलन के असहयोग आंदोलन ,साइमन कमीशन के बहिष्कार एवं नमक सत्याग्रह में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किए थे।
पंत जी महान देशभक्त ,कुशल प्रशासक, सफल वक्ता के धनी तथा लेखनी से सशक्त थे ।
इनके जयंती के उपलक्ष में ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ के अंतर्गत महथा ,मड़वा ,लेदवा ,मलगवा, कौवा,परसिया ,चौहट्टा ,नहरी ,टेकनार, कपिया खालसा आदि विद्यालयों में धूमधाम से जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राहुल,अमरेश कुमार, प्रवीण ,राकेश राज , प्रीति, प्रियंका, पवन, मनीष सिंह अजय, लालजी, पप्पू,मुस्तनशेरुलाह,संजीव ,जयप्रकाश, नीरज, आकांक्षा, सिद्धार्थ , सुरेन्द्र, शशि , मनमोहन, ज्योत्सना आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।