यू.पी. के शिक्षामंत्री के गृह जनपद में शिक्षा व्यवस्था की बदतर स्थिति का नंगा सच!

पड़ताल भण्डाफोर की-
प्रेम सैनी के साथ मनीष कुमार की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । कैसे होगी शासन के उत्तम शिक्षा देने की मंशा पूरी,जब एक सहायक अध्यापिका और एक शिक्षामित्र के जिम्मे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाने की है जिम्मेदारी?

  • यू.पी. के शिक्षा मंत्री महोदय कृपया गौर फरमाएं कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र देश के प्रधानमंत्री का नाम योगी आदित्यनाथ बताता है और सहायक अध्यापिका वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम राम नाईक बताती हैं! क्या ऐसे ही सामान्य ज्ञान के बदौलत शिक्षा के प्रति शासन की मंशा साकार होगी?
  • भण्डाफोर के इस ग्राउंड रिपोर्ट से यू.पी.के शिक्षा मंत्री के गृह जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम खरगवार के प्राथमिक विद्यालय में फैली अनुशासनहीनता का होता है खुलासा- जहां एक छोटा बच्चा विद्यालय के अंदर बार-बार कुर्सी को गिराता-उठाता है, शोरगुल के बीच बच्चे अध्यापिका के मौजूदगी में इधर -उधर घूमते नजर आते हैं।
Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *