पड़ताल भण्डाफोर की-
(शासन प्रशासन की गोवंश के प्रति तत्परता की कलई को खोलती भण्डाफोर की यह ग्राउंड रिपोर्ट)
प्रेमसैनी के साथ मनीष कुमार की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एन0एच0 730 पर दिन दहाड़े पड़ी गोवंश की यह लाश जिम्मेदार शासन और प्रशासन के तथाकथित तत्परता के नंगे सच को उजागर करती है।

मामला जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाणगंगा पुल व टोल टैक्स के बीच के मोड़ का है आप मे यक्ष प्रश्न है!