नही रहें समाजवादी आंदोलन के अनवरत सेनानी प्रो.सुरेंद्र सिंह गुरुजी

भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । समाजवादी आंदोलन के अनवरत सेनानी रहे प्रो.सुरेंद्र सिंह गुरुजी का निधन गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हृदय गति रुकने के कारण मंगलवार को लगभग 12 बजे दिन में हो गया। समाजवादी आंदोलन के अनवरत सेनानी रहे प्रो.सुरेंद्र सिंह गुरुजी का निधन बुद्धभूमि सिद्धार्थनगर के लिए अपूरणीय क्षति है।

शिवपति डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र के शिक्षक की भूमिका के साथ वे सदैव अन्याय और असमानता के खिलाफ डटकर खड़े रहते थे। सत्तर के शुरुआती दशक से शुरू हुआ उनका राजनैतिक/सामाजिक जीवन सिद्धांतो पर चलने का दुर्लभ उदाहरण रहा। चुनावी अंकगणित के तिकड़मों से दूर गुरुजी आजीवन सत्य और ईमानदारी के पक्ष में खड़े रहे। समाजवादी पार्टी के स्थापना काल से ही उन्होंने जनपद सहित बस्ती मंडल में अनेक क्षमतावान नेतृत्व पैदा किया। नेताजी मुलायम सिंह यादव , स्मृतिशेष बृजभूषण तिवारी , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित जिले के सभी राजनैतिक दलों से जुड़े लोग गुरुजी का बड़ा सम्मान करते थे। साथ ही मुरलीधर मिश्रा को उनका अपार स्नेह मिलता था। उनकी वैचारिकी समझ और तेवर नयी पीढ़ी के नौजवानों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करती रहेगी। उनकी जीवनयात्रा और अनथक संघर्ष लोगों की स्मृतियों में जीवंत रहेगी।

ईश्वर इस दुःख की घड़ी में उनके पुत्र के.पी.सिंह, परिजनों और शुभचिंतकों को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करे।प्रो.सुरेंद्र सिंह गुरुजी के निधन की सूचना पाते ही भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, प्राचार्य डा.ए.के.सिंह,पूर्व नपा अध्यक्ष सिद्धार्थनगर मो जमील सिद्दीकी,पंकज सिंह,वीसी श्रीवास्तव, प्रेम पांडेय,उमेश सिंह, डा.एम.एन.सिंह, राजुकमार सिंह उर्फ राजू शाही,चेयरमैन निसार बागी,श्याम सुन्दर चौधरी, अभय सिंह, मुस्तन सेरुल्लाह, कलीम अहमद, खलकुल्लाह खान,गयासुद्दीन खान,सग़ीर ए खाकसार सहित सैंकड़ों लोगों का उनके आवास आदर्श टीचर्स कालोनी गड़ाकुल शोहरतगढ़ पहुंचकर संवेदना ब्यक्त करने का तांता लगा रहा।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *