कोरोना के चलते महानगरों से फिर लौटने लगे कामगार मजदूर !

भण्डाफोर ब्यूरो –
(शोहरतगढ सिद्धार्थ नगर से धर्मेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट-)

शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आने वाली वाली ट्रेन से उतरे प्रवासी, उनका हुआ पुलिस की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट।

कहते हैं समय का चक्र वापस लौटता है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना महामारी की अपने समय से वापसी हुई तो पिछले वर्ष से भी भयंकर एवं खतरनाक तरीके से।

मौसम के बदलने के साथ-साथ कोरोना का मिजाज भी बदला ,पहले महानगरों- मुंबई ,दिल्ली ,अहमदाबाद, लखनऊ में करोना ने दस्तक दिया, अपने उपस्थिति की सनसनी फैलाई। बिगड़ती स्थिति की भयावह देख शासन -प्रशासन के द्वारा बच -बचाव के सख्त निर्देश जारी किए गए ।और अब उन महानगरों में रह रहे कामगार मजदूरों के वापस लौटने का क्रम जारी हो गया है।

पूर्णतः लाक-डाउन हो, इससे पूर्व वापस लौटने में प्रवासी मजदूर बेहतर समझते हैं। जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आने वाली ट्रेन से प्रवासी मजदूर उतरे, जिनका कोरोना टेस्ट किया गया, तत्पश्चात उन्हें अपने- अपने घरों को जाने की अनुमति मिली। कोरोना महामारी से महानगरों के बिगड़ते हालात और बिगड़े, इससे अच्छा है प्रवासी समय रहते अपने घर वापस लौट आये।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *