डॉक्टर अंसारी के तरफ से महला चौराहे पर लगा फ्री मेडिकल कैम्प !

भण्डाफोर ब्यूरो-
संजय पाण्डेय की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर । डॉ अंसारी हॉस्पिटल के तरफ से लगातार चल रहे फ्री मेडिकल कैम्प से आम जनता व प्रतिनिधि अपने अपने छेत्र के चौराहों पर कैम्प का आयोजन करना चाहते हैं इन दिनों कई प्रकार की बीमारियों का प्रभाव बढ़ा है इसी को देखते हुए शोहरतगढ के मशहूर सर्जन डाक्टर सरफराज अंसारी ने अपनी टीम के साथ महला चौराहे पर मेडिकल कैम्प लगाकर आम लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया हैं।


बुधवार को डाक्टर सरफराज अंसारी ने मेडिकल टीम के साथ महला चौराहे पर निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर लगभग पांच सौ से ज्यादा लोगों को जांच कर मुफ्त दवाएं वितरण की गई ।
बीमारी के दौरान मरीज किसी कारण गांव से बाहर नहीं निकल पाए या इलाज नहीं करवा पाए ऐसे लोगों को बड़ी सुविधाएं मिली। जैसे कि डायरिया , बुखार सर्दी , जुखाम व अन्य बीमारियों से पीडित लोग इलाज करवाने में असमर्थ थे। बुधवार को डाक्टर सरफराज अंसारी, डाक्टर विजय चौधरी और डाक्टर शादाब अंसारी , डॉ रोशन ने अपनी मेडिकल टीम के साथ महला चौराहे पर कैम्प लगाकर पीडितो का मुफ्त इलाज किए । महला चौराहे पर फ्री मेडिकल कैम्प लगने से आस पास के दर्जनों भर गांव पण्डितपुर ,जीतपुर लखनपारा , रेहरा , हथियागढ़ , महला , पकडीहवा , महली , पिपरहवा , पडरहवा , अर्जुनपुर , मदरहवा , साधुनगर और शिवानागर के लोगों को मुफ्त इलाज किया ।
इस मेडिकल कैम्प के द्वारा आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही लोगों ने डॉ अंसारी हॉस्पिटल द्वारा मानव सेवा के इस प्रयास की चौतरफा सराहना कर रहे है।


इस बीच डाक्टर सरफराज अंसारी ने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा और मेरी टीम की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई मोल नहीं होता। विकास व सेवा कार्यों से ही जनता के दिल में जगह बनाई जा सकती है। इसलिए विकास व सेवा मेरी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान तमाम ग्राम प्रधान , बी डी सी जनप्रतिनिधि व नेता रामकरन चौधरी , गंगाराम , गिरिजेश कुमार चौधरी , डा. राजेश चौधरी सर्वजीत यादव , वीरेन्द्र चौधरी , रामकेश यादव , राम जी चौधरी , स्वरूप मिश्रा , राम किशोर चौधरी , बृजेश , राम सुमिरन चौधरी , मुनिराम , मोल्हू यादव , अब्दुर्रहमान , परवेज , अफसर , असलम , अर्जुन , सूरज , इज़हार आदि लोग रहे मौजूद ।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *