भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-
- दो महीने पूर्व हुई जांच में जो मरीज पायी गयी थी कोरोना निगेटिव, बिना जांच के कैसे हुई कोरोना पॉजिटिव?
कोरोना जांच में जिम्मेदारों का गैर जिम्मेदाराना खेल जिसके चलते बिना जांच के ही एक महिला के घर उसे लेने पहुची एम्बुलेंस।
परिजनों के विरोध के चलते उस महिला का छूटा पिण्ड, गांव के लोग आज भी हैं दहशत की स्थित में।