सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने मानव तस्कर से एक नेपाली लड़की को बचाया ।

भण्डाफोर ब्यूरो-
पवन पटेल की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । दिनांक 21/10/20 को मानव तस्करी होने से (01) एक नेपाली लड़की को मानव तस्कर जिसका नाम, मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद हबीबुल्लाह, गाँव-पुन्निहवा वार्ड नं 06, थाना-तौलिहवा, जिला-कपिलवस्तु (नेपाल)* के द्वारा तस्करी किये जाने से बचाया ।

सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा प्रभारी व मानव सेवा गैर सरकारी संगठन की प्राथमिक पूछ-ताछ से पता चला कि, मानव तस्कर पीडित लड़की को पैसे व नौकरी का झाँसा देकर पीड़ित लड़की को नेपाल से भारत में ले कर आ रहा था लेकिन पकड़ा गया।जाँच पड़ताल के बाद पीड़ित लड़की के साथ मानव तस्कर को स्थानीय NGO की उपस्थिति में नेपाल पुलिस चौकी मर्यादपुर, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
कार्यवाहक-कमांडेंट श्री अमित सिंह ने कहा की वर्तमान समय में मानव तस्करी के मामलों पर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है जिससे कि किसी भी गरीब परिवारों के बच्चों और लड़कियों को मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्ति, नौकरी, शादी व प्यार का झांसा दे कर तथा बहला फुसला कर नेपाल से भारत या भारत से नेपाल तस्करी न कर पाए और उनका शोषण न हो सकें भारतीय सीमा में मानव सेवा संस्थान भरपूर सहयोग प्राप्त हो है।रहा ।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *