भण्डाफोर ब्यूरो
दुर्गेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। दिनांक 14-02-2021 को इण्डो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का उद्घाटन किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी द्वारा किया गया ।
पहला दिन का मैच मेगा एंड लखनऊ बनाम डीसीए गोण्डा के बीच खेला गया ।
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डीसीए गोण्डा को बॉलिंग करने का अवसर दिया।
इसी बीच लखनऊ के टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गवांकर 138 रन ही बनाये तो इसी प्रकार पीछा करने उतरी डीसीए गोण्डा की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर 138 रन ही बना पाया, और मैच टाई हो गया ।
इसी बीच दोनो टीम को सुपर मैच खेलाया गया तो एक ओवर में गोण्डा की टीम ने 10 रन ही बना पाई,और लखनऊ की टीम ने 5 बॉल को खेलकर 11 रन बनाया और जीत हासिल किया।
गोण्डा की टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले चित्रांश ने 32 बॉल को खेल कर 50 रन बनाए और विपराज निगम ने 21 बॉल पर 28 रन बनाए ।
लखनऊ की टीम विवेक पाल ने 23 गेंद खेलकर 25 रन और अभिलेख ने 15 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन का खिताब चित्रांश को दिया गया ।
इसी बीच इण्डो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला दिन होने के कारण शोहरतगढ़ वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में बहुत बड़ी संख्या में दर्शकों की तादात लगी थी जो कि
अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, रवि अग्रवाल, अम्बिका त्रिपाठी, संजय कौशल, शिवरतन कन्नौजिया, विवेक त्रिपाठी, आदि लोग मौजूद रहे मैच का आनन्द लिया ।