भण्डाफोर ब्यूरो –
शशि यादव की रिपोर्ट-

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विगत वर्षों से गरीब किसानो के कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम का आयोजन 25 सितंबर 2021 गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर विकासखंड परिसर शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर में किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोहरतगढ विधायक अमर सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति यादव रही। विधायक अमर सिंह चौधरी ने बताया कि गरीबों को कल्याण हेतु अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं विगत वर्षों से रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफार्म की क्रिया कलापो को गरीब किसान के हित में चलाया जा रहा है । शोहरतगढ़ ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस मेला एवं प्रदर्शनी में गन्ना विकास विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा बताया गया कि गरीबो के हित में जनपद में संचालित गन्ना विकास योजना के अंतर्गत उन्नतशील गन्ना बीज उत्पादन कार्यक्रम, बीज एवं भूमि उपचार कार्यक्रम , जैविक खाद प्रबंध कार्यक्रम गरीबों के लिए निशुल्क संचालित हो रही है। गरीब किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आधार पौधशाला, कृषि यंत्रों पर अनुदान, जैसी सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ के द्वारा गरीब किसानों के फायदे हेतु अनेक फसल रोगों से सुरक्षा, उपचार, उत्तम जल प्रबंधन के बारे में बताया गया। इस मौके पर विनोद गुप्ता, प्रीति ,मनोज यादव, पप्पू यादव, प्राचीत्रिपाठी ,दिशा ,पवन,आदि लोग उपस्थित रहे ।