भण्डाफोर ब्यूरो-
राजेश चौधरी की रिपोर्ट-
*जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम
*जांच के दौरान सभी को बेहतर सेहत की दी गई सलाह
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के सेहत की जांच हुई। जांच के दौरान सभी को बेहतर सेहत रखने की सलाह दी गई।
प्रत्येक माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। सीएचसी शोहरतगढ़ में एनएनएम सुमन चौधरी व एनएनएम वंदना सिंह ने आए हुई गर्भवती महिलाओं की जांच की। एएनएम सुमन चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत आज के दिन आने वाली गर्भवती महिलाओं की बेहतर सेहत रखने के लिए ब्लड प्रेशर जांच करती हैं। खून की जांच कराती हैं। शरीर में खून की कमी न हो इसके लिए कैल्शियम व आयरन की गोली देती हैं। इसके साथ ही गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उसकी जानकारी लेकर दवा देती हैं। किसी बड़े स्तर की दिक्कत होने पर चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार कराती हैं। नीबी दोहनी गांव की आशा कार्यकर्ता दुर्गावती ने बताया कि वह प्रत्येक माह इस दिवस के दिन अपने क्षेत्र की गर्भवती को लाकर जांच कराती हैं, ताकि पेट में पल रहे बच्चे के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की सेहत बेहतर रहे। बीसीपीएम सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस तिथि को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से क्षेत्र की अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच कराकर बेहतर सेहत रखने के लिए जांच कराया जाता है। जिला महिला परामर्शदाता प्रमोद कुमार संत ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह हर माह की नौ तारीख को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों पर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की विशेष एएनसी सेवाएं मुफ्त दी जाती है। यह दिन हर गर्भवती महिलाओं के लिए खास है, इसलिए जांच कराकर पेट में पल रहे बच्चे के साथ-साथ गर्भवती की सेहत को बेहतर रखने का प्रयास किया जाता है।