मा. न्यायालयो, सरकारों का निर्देश ताक पर -धड़ल्ले से दिनदहाड़े खेत का डंठल जला रहे किसान, कैसे होगा प्रदूषण मुक्त पर्यावरण ?

पड़ताल भण्डाफोर की-
प्रेम सैनी की रिपोर्ट-

दिनदहाड़े धान का डंठल जला रहे किसान, पर्यावरण हो रहा प्रदूषित, जिम्मेदार प्रशासन है, आंख मूंदे?

माननीय न्यायालय, केंद्र सरकार व राज्य सरकारों का निर्देश ताक पर- खेतों में किसानों द्वारा धान का डंठल जलाये जाने पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रहा है प्रशासन।

जिम्मेदारों ने जिम्मेदारी छोड़ी- किसानों के द्वारा डंठल जलाने पर प्रतिबंध लगाने से मुंह मोड़ा!

हालात जब ऐसे हो तो भला प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की परिकल्पना भला कैसे होगी सकार ?

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *