भण्डाफोर समाचार-
(प्रेम सैनी की रिपोर्ट-)
जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे भीम समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषिकेश उर्फ बब्बू भैया, प्रभारी प्रत्याशी विधानसभा 302 शोहरतगढ़ दुर्गा, प्रभारी प्रत्याशी विधानसभा 302 शोहरतगढ़ से प्रभारी प्रत्याशी रामधारी यादव सहित अनेको पदाधिकारियों के साथ हजारों लोगों की संख्या में- कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोग, किंतु विधानसभा अध्यक्ष शोहरतगढ़ राजेंद्र भारती की कार्यक्रम में अनुपस्थिति लोगों के बीच बनी चुभन का कारण?