भण्डाफोर ब्यूरो-
शशि कुमार यादव की रिपोर्ट-
शोहरतगढ़। नवरात्र की तैयारियों में लोग अभी से जुट गए हैं। शोहरतगढ़ कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुर्गा मंदिरों की साफ-सफाई व रंगरोगन का कार्य शुरू हो गया है। बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजने लगीं हैं। बाजारों में अभी से रौनक दिखने लगी है। लॉकडाउन की मार झेले दुकानदारों के भी चेहरे खिले दिख रहे हैं। कोविड-19 को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार व्यवस्था की जा रही है। शोहरतगढ़ के श्री रामजानकी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उदयराज साहनी, व्यवस्थापक रामसेवक गुप्ता, महामंत्री सतीश मित्तल ने बताया कि पर्व को देखते हुए मंदिर में सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। शिवबाबा मंदिर, डोई मंदिर, भिरंडा की समय माता मंदिर, शक्तिपीठ पल्टादेवी मंदिर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।