लाईफ गार्ड सेंटर खुनुवां , ग्रामीणों के कोविड प्रभावित गरीब बच्चों व परिवारों में राहत सामग्री व पौष्टिक आहार का वितरण !

भण्डाफोर ब्यूरो-
धर्मेन्द्र चौधरी के साथ अमित चौधरी की रिपोर्ट-

खुनुवां बाज़ार, सिद्धार्थनगर । मानव सेवा संस्थान “सेवा” बरगदवा गोरखपुर द्वारा संचालित लाईफ गार्ड सेंटर खुनुवां कार्यालय द्वारा सीमा क्षेत्र से सटे ग्रामीणों के कोविड प्रभावित गरीब बच्चों व परिवारों में राहत सामग्री व पौष्टिक आहार का वितरण मंगलवार को किया गया। मुख्यातिथि एसएसबी 43 वाहिनी खुनुवा सीमा चौकी के उप निरीक्षक याशु लाशू एवं विशिष्ट अतिथि खुनुवा चौकी इंचर्ज अभिमन्यु सिंह एवं संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहन सेन चन्द्र, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद सगुन, विधि सलाहकार आशीष दूबे द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री पाकर पात्रों के चेहरे खुशी से खिल गए।


बताते चलें कि मानव सेवा संस्थान “सेवा” खुनुवा बॉर्डर क्षेत्र के 10 गांवों में भी जागरूकता व वैकल्पिक शिक्षा सेवा केंद्र संचालित कर रही है। आच्छादित ग्रामो के कोविड काल मे प्रभावित अति गरीब बच्चों तथा परिवारों को सर्वे व चिन्हित करके मंगलवार को उन्हें राहत सामग्री प्रदान की गयी है। ग्राम खुनुवा, गुजरौलिया, करहिया के बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौष्टिक पदार्थ, दलिया, बिस्किट आदि व गरीब परिवारों को तेल, मसाला, सोयाबीन, आलू, चना, चिउरा, गुण आदि के पैकेट्स दिए गए।


मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने बताया है कि “सेवा” ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के अलावा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी कार्य कर रही है। कोविड महामारी के कारण प्रभावित विभिन्न परिवारों व बच्चों को कुछ सहायता पहुचाने का कार्य सेवा ने करने का प्रयास किया है, जिसमे खुनुवा क्षेत्र के करीब 250 परिवार को राहत पैकेट्स दिए जा रहे हैं। एसएसबी खुनुवा के उपनिरीक्षक याशू लासू, खुनुवा पुलिस चौकी इंचार्ज अभिमन्यु सिंह व अन्य ग्रामीणों ने “सेवा” के कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रोजेक्ट समन्वयक रोहन सेन चंद्र, सहायक प्रोजेक्ट समन्वयक मोहम्मद सगुन, विधि सलाहकार आशीष दूबे, केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, काउंसलर प्रमोद कुमार चौधरी, मधु थापा, सोनम मोदनवाल, शुभावती किरन, वालंटियर्स विपुल तिवारी, अंजलि प्रजापति, देविका वर्मा, एजुकेटर्स शक्ति यादव, सावित्री मौर्या, ममता चौधरी आदि की विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *